चलिए देखते है 12 Feet Roofing Sheet Price और रूफिंग शीट्स कितने प्रकार की होती है. घर की सुंदर व अच्छा दिखाने के लिए आजकल लोग छत में रूफ शीट का उपयोग करते है. क्योंकि इससे घर की सुन्दरता में काफी बदलाव आता है और घर व मकान सुंदर दिखता है. ये शीटें मार्किट में कई कलर और आकार में उपलब्ध है.
12 फीट रूफिंग शीट की रेट लिस्ट निचे दी गई है. इन शीटों को मोटाई, चौड़ाई और लम्बाई के अनुसार ख़रीदा जा सकता है. रूफ शीट्स का रेट प्रति शीट के हिसाब से उसके साइज़ पर निर्भर करता है. आगे टेबल में आपको 12 फीट वाली शीट का रेट बताया जा रहा है.
12 Feet Roofing Sheet Price
12 फीट रूफिंग शीट का प्राइस प्रति शीट्स के हिसाब से आगे टेबल में बताया गया है. मार्किट में इसकी कीमत थोड़ी कम या ज्यादा हो सकती है परन्तु इससे आपको एक अंजादा हो जायेगा की इस समय मार्किट में छत या दीवार पर लगने वाली रूफिंग शीट का रेट क्या है.
शीट की मोटाई 0.35mm, 0.40mm, 0.45mm और 0.50mm है तथा इस शीट की लम्बाई 12 फीट है. इसके अलावा शीट की चौड़ाई 1220mm यानि 4 फीट है. निचे टेबल में लम्बाई, चौड़ाई और मोटाई के अनुसार रेट लिस्ट दी गई है.
Roofing Sheet Company | 0.35mm | 0.40mm | 0.45mm | 0.50mm |
---|---|---|---|---|
Tata Sheet 12 Feet Price | Rs. 1696 | Rs. 1925 | Rs. 2109 | Rs. 2341 |
JSW Sheet 12 Feet Price | Rs. 1572 | Rs. 1770 | Rs. 1981 | Rs. 2190 |
आशा करते है की आपको 12 Feet Roofing Sheet Price से सम्बंधित दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया है की रूफिंग शीट्स कितने प्रकार का होता है. ऊपर दिखाई गई शीट ही ज्यादतर घरों और कारखानों में उपयोग की जाती है.
ये भी देखें:-