ACC Cement Price List Today – एसीसी सीमेंट रेट

चलिए जानते है आज ACC Cement Price क्या है और कौन सी सीमेंट का इस्तेमाल करना चाहिए व इसके अलावा एसीसी सीमेंट कितने प्रकार की होती है इसकी भी पूरी जानकारी डिटेल में देने जा रहे है. घर बनाना हो या फिर सड़क हर जगह सीमेंट का यूज़ किया जाता है इसलिए हर किसी को सीमेंट के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए.

वैसे तो मार्किट में काफी सारी सीमेंट कंपनियां है लेकिन एसीसी एक नामी सीमेंट कंपनी है. यदि इसकी सीमेंट ग्रेड की बात करे तो इसमें आपको दो ग्रेड की सीमेंट देखने के लिए मिल जाती है. जिसे 43 Grade और 53 Grade का नाम दिया गया है ये दोनों ही ग्रेड की सीमेंट को घरों व उच्च स्तरीय परियोजनाओं में इस्तेमाल किया जाता है.

ACC Cement Price

एसीसी सीमेंट के प्राइस की पूरी लिस्ट निचे टेबल में दी गई है. यहाँ आपको ACC की सभी ग्रेड की सीमेंट का प्राइस अलग अलग प्रति के बैग के अनुसार दिखाया गया है. जिसे देखकर आपको अंजादा हो जायेगा की इस समय सीमेंट का क्या रेट चल रहा है. वैसे इसकी कीमतों में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने के लिए मिल सकता है.

ACC Cement GradeACC Cement Price
ACC Gold Water Shield Cement Price Per BagRs. 470
ACC F2R Superfast Cement Price Per BagRs. 480
ACC HPC Long Life Cement Price Per BagRs. 465
ACC Suraksha Cement Price Per BagRs. 370
ACC Concrete Plus 53 Grade Cement Price Per BagRs. 375

आशा करते है की आपको ACC Cement Price से सम्बंधित दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया है की किस ग्रेड की सीमेंट सबसे अच्छी होती है. इन दोनों ग्रेड की सीमेंट में से 43 Grade की सीमेंट RCC व PPC में तथा 53 Grade की सीमेंट को पुल निर्माण व सड़क निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी देखें:-

All Cement Price List Today

JK Lakshmi Cement Price

Leave a Comment