चलिए जानते है Birla Wall Putty 20 Kg Price के बारे में और कौन सी वॉल पुट्टी सबसे अच्छी होती है. तो आपको बता दें कि पुट्टी का इस्तेमाल घर की दीवार या छत पर किया जाता है. क्योंकि किसी भी दीवार या छत पर पेंटिंग करने से पहले उस पर पुट्टी लगाना बहुत जरूरी होता है. ताकि अगर दीवार में किसी तरह की दरार है तो उसे भरा जा सके और पुट्टी से दीवार की मजबूती और भी ज्यादा हो जाती है.
20 किलो बिरला वॉल पुट्टी की लेटेस्ट कीमत के बारे में आगे टेबल में बताया गया है. वैसे तो मार्किट में वॉल पुट्टी बेचने वाली काफी सारी कंपनियां है लेकिन बिरला पुट्टी एक नामी कंपनी है. यदि इसके सीमेंट पैकेट साइज़ की बात करे तो इसमें आपको एक किलो से लेकर 50 किलो तक के साइज़ के बैग मार्किट में मिल जाते है.
Birla Wall Putty 20 Kg Price
बिरला 20kg वॉल पुट्टी का प्राइस 640 रुपये है. आप अपनी आवश्यकता के अनुसार अन्य आकार के बैग भी खरीद सकते हैं. यहां आपको नीचे दूसरी पोस्ट में Birla White पुट्टी के दुसरे साइज के बैग का रेट बताया गया है. जिसे देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि इस समय पुट्टी का रेट क्या चल रहा है. वैसे इसकी कीमतों में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
Birla White Putty | Price |
---|---|
Birla White Wall Putty 20 kg Price | Rs. 640 |
आशा करते है की आपको Birla Wall Putty 20 Kg Price से सम्बंधित दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया है की कौन सी वॉल पुट्टी सबसे अच्छी होती है. बिरला पुट्टी का इस्तेमाल दीवार या छत पर प्लास्टर के लिए किया जाता है.
ये भी देखें:-