चलिए जानते है कोका कोला किस देश की कंपनी है और कोका कोला का मालिक कौन है. यहाँ हम Coca-cola Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.
Contents
कोका कोला किस देश की कंपनी है
कोका कोला अमेरिका की कोल्डड्रिंक व बेकरी आइटम्स बनाने वाली कंपनी है. इसके फाउंडर Asa Griggs Candler है और ये अमेरिका के स्थाई निवासी है इन्होंने कोका कोला कंपनी की शुरुआत 29 जनवरी 1892 में अटलांटा से की थी. Coca-cola का हेडक्वार्टर अमेरिका के जॉर्जिया में है.
कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-
-
कोका कोला कंपनी का मालिक कौन है?
इस कंपनी के मालिक Asa Griggs Candler है.
-
Coca-cola की स्थापना कब हुई थी?
कोका कोला की स्थापना 29 जनवरी 1892 को अटलांटा, जॉर्जिया, संयुक्त राज्य अमेरिका में की गई थी.
-
कोका कोला का मुख्यालय कहाँ है?
Coca-cola का मुख्यालय Atlanta, Georgia, United States में है.
-
Coca-cola कहाँ की कंपनी है?
कोका कोला अमेरिकन की कंपनी है.
-
कोका कोला का सीईओ कौन है?
Coca-cola कंपनी के सीईओ James Quincey है और ये 1 मई 2017 से कोका कोला कंपनी में इस पद का कार्य संभाल रहे है.
दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े: