हीरो किस देश की कंपनी है – Hero Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है हीरो किस देश की कंपनी है और हीरो का मालिक कौन है. यहाँ हम Hero Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

हीरो किस देश की कंपनी है

हीरो भारत की साइकिल व स्कूटर निर्माता कंपनी है. इसके फाउंडर बृजमोहन लाल मुंजाली है और ये भारत के स्थाई निवासी है इन्होंने हीरो कंपनी की शुरुआत 19 जनवरी 1984 में धारूहेड़ा, हरियाणा से की थी. Hero का हेडक्वार्टर भारत की राजधानी नई दिल्ली में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. हीरो कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Brijmohan Lall Munjal है.

  2. Hero की स्थापना कब हुई थी?

    हीरो की स्थापना 19 जनवरी 1984 को धारूहेड़ा, हरियाणा में की गई थी.

  3. हीरो का मुख्यालय कहाँ है?

    Hero का मुख्यालय New Delhi, India में है.

  4. Hero कहाँ की कंपनी है?

    हीरो भारत की कंपनी है.

  5. हीरो का सीईओ कौन है?

    Hero कंपनी के सीईओ Pawan Kant Munjal है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

हॉटस्टार किस देश का है

हॉर्लिक्स किस देश की कंपनी है

Leave a Comment