इंस्टाग्राम किस देश का है – Instagram Kis Desh Ka Hai

चलिए जानते है इंस्टाग्राम किस देश का है और इंस्टाग्राम का मालिक कौन है. यहाँ हम Instagram Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

इंस्टाग्राम किस देश का है

इंस्टाग्राम अमेरिका की फोटो और विडियो शेयर करने वाला एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है. इंस्टाग्राम की ऐप या साईट में कोई भी व्यक्ति अकाउंट बनाकर इसमें फोटो और विडियो अपलोड कर सकता है. इसके फाउंडर केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगेर है और ये अमेरिका के स्थाई निवासी है इन्होंने इंस्टाग्राम कंपनी की शुरुआत 6 अक्टूबर 2010 में अमेरिका से की थी. Instagram का हेडक्वार्टर अमेरिका के मेनलो पार्क में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. इंस्टाग्राम कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग है परन्तु इस ऐप को बनाने वाले व्यक्ति का नाम Kevin Systrom और Mike Krieger है लेकिन इंस्टाग्राम की लॉन्चिंग के डेढ़ साल बाद 9 अप्रैल 2012 को फेसबुक के ओनर ने इसे 1 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था.

  2. Instagram की स्थापना कब हुई थी?

    इंस्टाग्राम की स्थापना 6 अक्टूबर 2010 को अमेरिका में की गई थी.

  3. इंस्टाग्राम का मुख्यालय कहाँ है?

    Instagram का मुख्यालय Menlo Park, United States में है.

  4. Instagram कहाँ की कंपनी है?

    इंस्टाग्राम अमेरिका की कंपनी है.

  5. इंस्टाग्राम का सीईओ कौन है?

    Instagram कंपनी के सीईओ Kevin Systrom है और ये अक्टूबर 2010 से इंस्टाग्राम में इस पद का कार्य संभाल रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

ल्यूमिनस किस देश की कंपनी है

एलएनटी किस देश की कंपनी है

Leave a Comment