चलिए देखते है IPL Ticket Booking 2022 Price क्या है और किस वेबसाइट से ऑनलाइन आईपीएल मैच की टिकेट बुक कर सकते है. हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल मैच शुरू हो चुके है और जो भी व्यक्ति स्टेडियम में जाकर लाइव मैच देखना चाहते है वे इसकी टिकेट घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है. टिकेट बुक करने की सारी प्रकिया आगे आपको डिटेल में बता रहे है.
भारत में हर साल आईपीएल मैच मार्च अप्रैल में शुरू होता है और मई जून तक चलता है. इसी बीच देश के अलग अलग हिस्सों या राज्यों की अपनी अपनी टीम आईपीएल में भाग लेती है. आईपीएल मैच को स्टेडियम में जाकर लाइव देखना काफी लोगों का सपना होता है. परन्तु काफी लोगों को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है इसलिए वे इससे वंचित रह जाते है. परन्तु अब आप भी इसकी टिकेट ऑनलाइन घर बैठे बुक कर सकते है.
IPL Ticket Booking 2022 Price
आईपीएल मैच की टिकेट का प्राइस 400 से 9000 रुपए तक होता है. यह निर्भर करता है आप कौन सी क्लास की टिकेट और कौन से स्टेडियम के लिए बुक कर रहे है. इसकी रेट लिस्ट आपको निचे टेबल में दी जा रही है और ऑनलाइन टिकेट बुकिंग का प्रोसेस आगे बताया गया है.
Block/Seats | Ticket Price of IPL Match |
---|---|
Seats/Block C1, D1, F1, G1, H1, K1 | Rs. 400 |
Seats/Block B1, F1, L1, D, E, G, J | Rs. 500 |
Seats/Block F | Rs. 900 |
Seats/Block C & K | Rs. 1000 |
Seats/Block L | Rs. 1800 |
Seats/Block B | Rs. 2100 |
Seats/Block Upper Clubhouse | Rs. 3000 |
Seats/Block Lower Clubhouse | Rs. 9000 |
आईपीएल टिकट बुकिंग कैसे करें
IPL Match की ऑनलाइन टिकेट बुक करने के लिए https://www.iplt20.com की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है. इस वेबसाइट का लिंक आपको निचे मिल जायेगा इस वेबसाइट में Buy Tickets का आप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है.
इसके बाद आप bookmyshow.com की वेबसाइट पर चले जायेंगे डायरेक्ट भी इस वेबसाइट पर जाकर आईपीएल मैच के लिए टिकेट बुक कर सकते है. ये प्रोसेस करने के बाद आपके सामने तारीख और सीट चुनने का आप्शन आएगा इसमें से आप इसे चुन लेना है और फिर कुछ जानकारी भरनी है जैस नाम, ईमेल और फ़ोन नंबर ये भरने के बाद पेमेंट के आप्शन पर क्लिक करके पेमेंट कर देना है. जिसके बाद आपकी टिकेट बुक हो जाएगी और आपको इसकी जानकारी आपकी ईमेल और फ़ोन पर मिल जाएगी.
IPL T20 Website Link | Click Here |
BookMyShow Website Link | Click Here |
आशा करते है की आपको IPL Ticket Booking 2022 Price से सम्बंधित दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया है की आईपीएल मैच के लिए ऑनलाइन टिकेट बुक कैसे करते है. बुकमायशो वेबसाइट के अलावा आप Paytm से भी टिकेट बुक कर सकते है. Delhi, Mumbai, Pune, Bangalore और Ahmedabad इन सभी के लिए एरिया के लिए टिकेट बुक की जा सकती है.
ये भी देखें:-