चलिए जानते है लेनोवो किस देश की कंपनी है और लेनोवो का मालिक कौन है. यहाँ हम Lenovo Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.
लेनोवो किस देश की कंपनी है
लेनोवो चाइना की इलेक्ट्रॉनिक आइटम व लैपटॉप निर्माता कंपनी है. इसके फाउंडर Liu Chuanzhi है और ये चीन के स्थाई निवासी है इन्होंने लेनोवो कंपनी की शुरुआत 1 नवंबर 1984 में बीजिंग, चीन से की थी. Lenovo का हेडक्वार्टर चीन के हांगकांग में है.
कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-
-
लेनोवो कंपनी का मालिक कौन है?
इस कंपनी के मालिक Liu Chuanzhi है.
-
Lenovo की स्थापना कब हुई थी?
लेनोवो की स्थापना 1 नवंबर 1984 को बीजिंग, चीन में की गई थी.
-
लेनोवो का मुख्यालय कहाँ है?
Lenovo का मुख्यालय Quarry Bay, Hong Kong, China में है.
-
Lenovo कहाँ की कंपनी है?
लेनोवो चाइना की कंपनी है.
-
लेनोवो का सीईओ कौन है?
Lenovo कंपनी के सीईओ Yang Yuanqing है और ये 5 फरवरी 2009 से लेनोवो कंपनी में इस पद का कार्य संभाल रहे है.
दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े: