एलएनटी किस देश की कंपनी है – L&T Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है एलएनटी किस देश की कंपनी है और एलएनटी का मालिक कौन है. यहाँ हम Larsen & Toubro Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

एलएनटी किस देश की कंपनी है

एलएनटी भारत की टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. इसके फाउंडर सोरेन क्रिस्टियन टुब्रो और हेनिंग होल्क-लार्सेन है. जिसमें से Soren Kristian Toubro डेनमार्क के व Henning Holck-Larsen भारत के स्थाई निवासी थे इनके सर नाम Larsen और Toubro के नाम से इस कंपनी का नाम L&T रखा गया था जिसका पूरा नाम Larsen & Toubro है. इन्होंने एलएनटी कंपनी की शुरुआत 7 फरवरी 1938 में मुंबई, भारत से की थी. L&T का हेडक्वार्टर भारत के मुंबई शहर में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. एलएनटी कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Soren Kristian Toubro और Henning Holck-Larsen है.

  2. L&T की स्थापना कब हुई थी?

    एलएनटी की स्थापना 7 फरवरी 1938 को मुंबई, भारत में की गई थी.

  3. एलएनटी का मुख्यालय कहाँ है?

    L&T का मुख्यालय Mumbai, Maharashtra, India में है.

  4. L&T कहाँ की कंपनी है?

    एलएनटी भारत की कंपनी है.

  5. एलएनटी का सीईओ कौन है?

    L&T कंपनी के सीईओ S N Subrahmanyan है और ये जुलाई 2017 से एलएनटी कंपनी में इस पद का कार्य संभाल रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

महिंद्रा किस देश की कंपनी है

मैगी किस देश की कंपनी है

Leave a Comment