चलिए जानते है एलवाईएफ किस देश की कंपनी है और एलवाईएफ का मालिक कौन है. यहाँ हम LYF Mobile Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.
Contents
एलवाईएफ किस देश की कंपनी है
एलवाईएफ भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफ़ोन व लैपटॉप निर्माता कंपनी है. इसके फाउंडर मुकेश अंबानी है और ये भारत के स्थाई निवासी है इन्होंने एलवाईएफ की स्थापना 2015 में मुंबई, भारत से की थी. LYF का हेडक्वार्टर भारत के मुंबई शहर में है.
कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-
-
एलवाईएफ कंपनी का मालिक कौन है?
इस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी है.
-
LYF की स्थापना कब हुई थी?
एलवाईएफ की स्थापना 2015 में मुंबई, भारत में की गई थी.
-
एलवाईएफ का मुख्यालय कहाँ है?
LYF का मुख्यालय Mumbai, Maharashtra, India में है.
-
LYF कहाँ की कंपनी है?
एलवाईएफ भारत की कंपनी है.
-
एलवाईएफ का सीईओ कौन है?
LYF कंपनी के सीईओ संदीप दास है.
दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े: