माइक्रोसॉफ्ट किस देश की कंपनी है – Microsoft Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है माइक्रोसॉफ्ट किस देश की कंपनी है और माइक्रोसॉफ्ट का मालिक कौन है. यहाँ हम Microsoft Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

माइक्रोसॉफ्ट किस देश की कंपनी है

माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका की टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी है. इसके फाउंडर बिल गेट्स और पॉल एलेन है और ये अमेरिका के स्थाई निवासी है इन्होंने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की शुरुआत 4 अप्रैल 1975 में न्यू मैक्सिको, संयुक्त राज्य अमेरिका से की थी. Microsoft का हेडक्वार्टर अमेरिका के वाशिंगटन में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Bill Gates और Paul Allen है.

  2. Microsoft की स्थापना कब हुई थी?

    माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना 4 अप्रैल 1975 को न्यू मैक्सिको, संयुक्त राज्य अमेरिका में की गई थी.

  3. माइक्रोसॉफ्ट का मुख्यालय कहाँ है?

    Microsoft का मुख्यालय Redmond, Washington, United States में है.

  4. Microsoft कहाँ की कंपनी है?

    माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका की कंपनी है.

  5. माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ कौन है?

    Microsoft कंपनी के सीईओ Satya Nadella है और ये 4 फरवरी 2014 से माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में इस पद का कार्य संभाल रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

माइक्रोटेक किस देश की कंपनी है

फोर्ड किस देश की कंपनी है

Leave a Comment