निकोन किस देश की कंपनी है – Nikon Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है निकोन किस देश की कंपनी है और निकोन का मालिक कौन है. यहाँ हम Nikon Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

निकोन किस देश की कंपनी है

निकोन जापान की डीएसएलआर व कैमरा बनाने वाली कंपनी है. इसके फाउंडर कोयाता इवासाकी है और ये जापान के स्थाई निवासी है इन्होंने निकोन कंपनी की शुरुआत 25 जुलाई 1917 में टोक्यो, जापान से की थी. Nikon का हेडक्वार्टर जापान के मिनाटो शहर में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. निकोन कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Koyata Iwasaki है.

  2. Nikon की स्थापना कब हुई थी?

    निकोन की स्थापना 25 जुलाई 1917 को टोक्यो, जापान में की गई थी.

  3. निकोन का मुख्यालय कहाँ है?

    Nikon का मुख्यालय Minato City, Tokyo, Japan में है.

  4. Nikon कहाँ की कंपनी है?

    निकोन जापान की कंपनी है.

  5. निकोन का सीईओ कौन है?

    Nikon कंपनी के सीईओ Sajjan Kumar है और ये 1 जून 2018 से निकोन कंपनी में इस पद का कार्य संभाल रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

ओला किस देश की कंपनी है

ओनिडा किस देश की कंपनी है

Leave a Comment