वनप्लस किस देश की कंपनी है – Oneplus Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है वनप्लस किस देश की कंपनी है और वनप्लस का मालिक कौन है. यहाँ हम Oneplus Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

वनप्लस किस देश की कंपनी है

वनप्लस चाइना की इलेक्ट्रॉनिक व स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनी है. इसके फाउंडर Pete Lau और Carl Pei है और ये चीन के स्थाई निवासी है इन्होंने वनप्लस कंपनी की शुरुआत 16 दिसम्बर 2013 में चाइना से की थी. Oneplus का हेडक्वार्टर चीन के शेनझेन में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. वनप्लस कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Pete Lau और Carl Pei है.

  2. Oneplus की स्थापना कब हुई थी?

    वनप्लस की स्थापना 16 दिसम्बर 2013 को चाइना में की गई थी.

  3. वनप्लस का मुख्यालय कहाँ है?

    Oneplus का मुख्यालय Shenzhen, China में है.

  4. Oneplus कहाँ की कंपनी है?

    वनप्लस चीन की कंपनी है.

  5. वनप्लस का सीईओ कौन है?

    Oneplus कंपनी के सीईओ Pete Lau है और ये 17 दिसम्बर 2013 से वनप्लस कंपनी में इस पद का कार्य संभाल रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

पब्जी किस देश का गेम है

पैनासोनिक किस देश की कंपनी है

Leave a Comment