पैनासोनिक किस देश की कंपनी है – Panasonic Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है पैनासोनिक किस देश की कंपनी है और पैनासोनिक का मालिक कौन है. यहाँ हम Panasonic Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

पैनासोनिक किस देश की कंपनी है

पैनासोनिक जापान की इलेक्ट्रॉनिक व स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी है. इसके फाउंडर Konosuke Matsushita है और ये जापान के स्थाई निवासी है इन्होंने पैनासोनिक कंपनी की शुरुआत 13 मार्च 1918 में ओसाका, जापान से की थी. Panasonic का हेडक्वार्टर जापान के कदोमा शहर में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. पैनासोनिक कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Konosuke Matsushita है.

  2. Panasonic की स्थापना कब हुई थी?

    पैनासोनिक की स्थापना 13 मार्च 1918 को ओसाका, जापान में की गई थी.

  3. पैनासोनिक का मुख्यालय कहाँ है?

    Panasonic का मुख्यालय Kadoma, Osaka, Japan में है.

  4. Panasonic कहाँ की कंपनी है?

    पैनासोनिक जापान की कंपनी है.

  5. पैनासोनिक का सीईओ कौन है?

    Panasonic कंपनी के सीईओ Kazuhiro Tsuga है और ये 27 जून 2012 से पैनासोनिक कंपनी में इस पद का कार्य संभाल रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

प्यूमा किस देश की कंपनी है

प्ले स्टोर किस देश का ऐप है

Leave a Comment