पेप्सी कंपनी किस देश की है – Pepsi Company Kis Desh Ki Hai

चलिए जानते है पेप्सी कंपनी किस देश की है और पेप्सी का मालिक कौन है. यहाँ हम Pepsi Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

पेप्सी कंपनी किस देश की है

पेप्सी अमेरिका की कोल्डड्रिंक व फ़ूड नास्ता बनाने वाली कंपनी है. इसके फाउंडर Caleb Bradham है और ये अमेरिका के स्थाई निवासी है इन्होंने पेप्सी कंपनी की शुरुआत 28 अगस्त 1898 में Duplin County से की थी. इसके बाद इसे 1965 में इसे Pepsico का नाम दिया था. Pepsi का हेडक्वार्टर अमेरिका के न्यूयॉर्क में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. पेप्सी कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Ramon Laguarta है.

  2. Pepsi की स्थापना कब हुई थी?

    पेप्सी की स्थापना 28 अगस्त 1898 को डुप्लिन कंट्री में की गई थी.

  3. पेप्सी का मुख्यालय कहाँ है?

    Pepsi का मुख्यालय Purchase, Harrison, New York, United States में है.

  4. Pepsi कहाँ की कंपनी है?

    पेप्सी अमेरिका की कंपनी है.

  5. पेप्सी का सीईओ कौन है?

    Pepsi कंपनी के सीईओ Ramon Laguarta है और ये 3 अक्टूबर 2018 से पेप्सी कंपनी में इस पद का कार्य संभाल रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

रेनॉल्ट किस देश की कंपनी है

रीबॉक किस देश की कंपनी है

Leave a Comment