भारत सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिए बहुत सी योजनाएँ शुरू कर रखी है. जिसमे से एक है Pradhan mantri awas yojana जिसके बारे में आज इस पोस्ट में चर्चा करेंगे और जानेंगे की प्रधान मंत्री आवास योजना क्या है और इसमें अप्लाई कैसे कर सकते है.
इस योजना में पहले से अप्लाई कर दिया है और जो pm awas yojana list में अपनी जानकारी देखना चाहते है. तो वह भी यहाँ से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है. इस योजना को इलाकों के अनुसार बनाया गया है. जो आप निचे देख सकते है.
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Rural)
- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (Urban)
Contents
प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है
इस योजना का उदेश्य है हर परिवार के पास अपना खुद का मकान होना. इस योजना को 2015 में लॉच किया गया था. इस योजना के अंतर्गत 2022 तक लोगों के पास अपना घर होना चाहिए जिसमे सरकार द्वारा इनको सहायता प्रदान की जा रही है.
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको निचे दी गयी अवश्यक शर्तो को पूरा करना होगा.
1.) लाभार्थी की आयु 21 से 55 वर्ष होनी चाहिए (2.) इस योजना का लाभ गरीब और मध्यम वर्ग के लोग ही उठा सकते है. (3.) जिनके पास पक्के मकान या आरसीसी छत के मकान नहीं है वह इस योजना में अप्लाई कर सकते है. (4.) लाभ लेने वाला व्यक्ति किसी अन्य योजना में अप्लाई किया हुआ नहीं होना चाहिए. इसकी पूरी और उचित जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर प्राप्त करने के बाद ही इसमें अप्लाई करे.
Pradhan Mantri आवास योजना के लिए डाक्यूमेंट्स
- Pan Card
- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट या अन्य डाक्यूमेंट्स जो मान्य हो ( इनमे से एक होना चाहिए )
Address Proof इसमें से:
- वोटर कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- अन्य रेजिडेंस प्रूफ (मान्य)
- जीवन बीमा पॉलिसी
- स्टांप पेपर पर रेंट एग्रीमेंट
- बैंक पासबुक एड्रेस के साथ
इनकम प्रूफ:
- पिछले 6 माह की इनकम डिटेल या बैंक स्टेटमेंट
- ITR रसीद
- पिछले 2 महीने की सैलरी स्लीप ( यदि लाभार्थी किसी प्रकार की जॉब में है तो )
अन्य सभी दस्तावेज:
- सेल्स डीड
- सेल/परचेज एग्रीमेंट
- प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (यदि है तो)
- पेमेंट की रसीद
PM Awas Yojana Apply Kaise Kare
प्रधानमंत्री आवास योजना में अप्लाई common service center पर जाकर कर सकते है. या ऑफिसियल वेबसाइट https://pmaymis.gov.in पर जाकर कर सकते है.
इस योजना में How to apply for pm awas yojana या दस्तावेज की जानकारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है.
New Pradhan Mantri Awas Yojana List Gramin
ग्रामीण इलाकों के लिए pm awas yojana list देखने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है. RHReporting और सबसे पहले अपना राज्य सेलेक्ट करना है. उसके बाद जिला और तहसील सेलेक्ट करना है. फिर आपको अपना गाँव चुनना है. उसके बाद Year चुने और Pradhan Mantri Awas Yojana List Gramin को सेलेक्ट करने के बाद captcha भरने के बाद सबमिट करने आपके सामने पूरी लिस्ट खुल जाएगी.

इमेज में दिखाए अनुसार आपको सही से सेलेक्ट करने पर उस गाँव की पूरी सूचि आपके सामने आ जाएगी और उसमे आप अपना नाम या अपने परिवार के सदस्य का नाम देख सकते है.
Pradhan Mantri Awas Yojana List Shayari
अप्लाई करने के बाद आपको अपना नाम सूचि में दर्ज हुआ है या नहीं इसको चेक करने के लिए आप जैसे ग्रामीण इलाकों की सूचि देखते है उसी तरह शहरी लाभार्थी भी अपना नाम सूचि मे चेक कर सकते है.
प्रधान मंत्री द्वारा चलाई जा रही अन्य PM Yojana List यहाँ चेक कर सकते है और इनका लाभ उठा सकते है.