चलिए जानते है पब्जी किस देश का गेम है और पब्जी का मालिक कौन है. यहाँ हम Pubg Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.
Contents
पब्जी किस देश का गेम है
पब्जी साउथ कोरिया का गेम है. इसे यहाँ की Krafton कंपनी ने पब्लिश किया है. इसके फाउंडर Brendan Greene है और ये आयरलैंड के स्थाई निवासी है. पब्जी गेम की शुरुआत 30 जुलाई 2016 में साउथ कोरिया से की थी परन्तु इससे पहले पब्जी में चीन की Tencent Games कंपनी की भी हिस्सेदारी थी. Pubg का हेडक्वार्टर दक्षिण कोरिया के सियोल शहर में है.
कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-
-
पब्जी कंपनी का मालिक कौन है?
इस कंपनी के मालिक Pubg Corporation और Kraftan है.
-
Pubg की स्थापना कब हुई थी?
पब्जी की स्थापना 30 जुलाई 2016 को दक्षिण कोरिया में की गई थी.
-
पब्जी का मुख्यालय कहाँ है?
Pubg का मुख्यालय Seoul, Seocho-gu, South Korea में है.
-
Pubg कहाँ की कंपनी है?
पब्जी साउथ कोरिया की कंपनी है.
-
पब्जी का सीईओ कौन है?
Pubg कंपनी के सीईओ Changhan Kim है और ये 25 जून 2020 से पब्जी कंपनी में इस पद का कार्य संभाल रहे है.
दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े: