आरसीएम किस देश की कंपनी है – RCM Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है आरसीएम किस देश की कंपनी है और आरसीएम का मालिक कौन है. यहाँ हम RCM Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

आरसीएम किस देश की कंपनी है

आरसीएम भारत की डायरेक्ट प्रोडक्ट सेल्लिंग कंपनी है. इसके फाउंडर त्रिलोकचन्द छबड़ा है और ये भारत राज्य के राजस्थान के स्थाई निवासी है इन्होंने आरसीएम कंपनी की शुरुआत 2001 में राजस्थान, भारत से की थी. RCM का हेडक्वार्टर भारत के भीलवाड़ा शहर में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. आरसीएम कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक त्रिलोकचन्द छबड़ा है.

  2. RCM की स्थापना कब हुई थी?

    आरसीएम की स्थापना 2001 को भीलवाड़ा, राजस्थान में की गई थी.

  3. आरसीएम का मुख्यालय कहाँ है?

    RCM का मुख्यालय Bhilwara, Rajasthan, India में है.

  4. RCM कहाँ की कंपनी है?

    आरसीएम भारत की कंपनी है.

  5. आरसीएम का सीईओ कौन है?

    RCM कंपनी के सीईओ Sanjeev Kothari है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

रेमंड किस देश की कंपनी है

रेंज रोवर किस देश की कंपनी है

Leave a Comment