रेडमी किस देश की कंपनी है – Redmi Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है रेडमी किस देश की कंपनी है और रेडमी का मालिक कौन है. यहाँ हम Redmi Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

रेडमी किस देश की कंपनी है

रेडमी चाइना की मोबाइल फ़ोन बनाने वाली कंपनी है. इसके फाउंडर लेई जून, वांग चुआन, लिन बिन, झोउ गुआंगपिंग, वोंग जियांगजी, होंग फेंग, ली वानकियांग और लियू डे है और ये चीन के स्थाई निवासी है इन्होंने रेडमी कंपनी की शुरुआत 6 अप्रैल 2010 में बीजिंग, चीन से की थी. Redmi का हेडक्वार्टर चाइना के बीजिंग में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. रेडमी कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Lei Jun, Wang Chuan, Lin Bin, Zhou Guangping, Wong Jiangji, Hong Feng, Li Wanqiang और Liu De है.

  2. Redmi की स्थापना कब हुई थी?

    रेडमी की स्थापना 6 अप्रैल 2010 को बीजिंग, चीन में की गई थी.

  3. रेडमी का मुख्यालय कहाँ है?

    Xiaomi का मुख्यालय Beijing, China में है.

  4. Redmi कहाँ की कंपनी है?

    रेडमी चाइना की कंपनी है.

  5. रेडमी का सीईओ कौन है?

    Redmi कंपनी के सीईओ Lei Jun है और ये 6 अप्रैल 2010 से रेडमी कंपनी में इस पद का कार्य संभाल रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

बुलेट किस देश की कंपनी है

रॉयल एनफील्ड किस देश की कंपनी है

Leave a Comment