रीबॉक किस देश की कंपनी है – Reebok Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है रीबॉक किस देश की कंपनी है और रीबॉक का मालिक कौन है. यहाँ हम Reebok Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

रीबॉक किस देश की कंपनी है

रीबॉक अमेरिका और जर्मनी की जूते बनाने वाली कंपनी है. इसके फाउंडर Joseph William Foster और Jeff Foster है और ये इंग्लैंड के स्थाई निवासी है इन्होंने रीबॉक कंपनी की शुरुआत 1958 में बोल्टन, इंग्लैंड से की थी. परन्तु बाद में इसे जर्मनी की कंपनी Adidas व अमेरिका की कंपनी Authentic Brands Group ने इसे खरीद लिया था. Reebok का हेडक्वार्टर संयुक्त राज्य अमेरिका के बोस्टन शहर में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. रीबॉक कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Adidas और Authentic Brands Group है.

  2. Reebok की स्थापना कब हुई थी?

    रीबॉक की स्थापना 1958 को बोल्टन, इंग्लैंड में की गई थी.

  3. रीबॉक का मुख्यालय कहाँ है?

    Reebok का मुख्यालय Boston, Massachusetts, United States में है.

  4. Reebok कहाँ की कंपनी है?

    रीबॉक अमेरिका और जर्मनी की कंपनी है.

  5. रीबॉक का सीईओ कौन है?

    Reebok कंपनी के सीईओ Matthew H. O’Toole है और ये सितम्बर 2012 से रीबॉक कंपनी में इस पद का कार्य संभाल रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

आरसीएम किस देश की कंपनी है

रेमंड किस देश की कंपनी है

Leave a Comment