रेनॉल्ट किस देश की कंपनी है – Renault Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है रेनॉल्ट किस देश की कंपनी है और रेनॉल्ट का मालिक कौन है. यहाँ हम Renault Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

रेनॉल्ट किस देश की कंपनी है

रेनॉल्ट फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी है जो कार व अन्य वाहन बनाती है. इसके फाउंडर Louis Renault, Fernand Renault और Marcel Renault है और ये फ्रांस के स्थाई निवासी है इन्होंने रेनॉल्ट कंपनी की शुरुआत 1 अक्टूबर 1898 में बिलनकोर्ट, फ्रांस से की थी. Renault का हेडक्वार्टर फ्रांस के बिलनकोर्ट में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. रेनॉल्ट कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक फ्रांसीसी राज्य (15.01%) निसान (15.0%) डेमलर पेंशन ट्रस्ट (3.1%) और पब्लिक (62.74%) है.

  2. Renault की स्थापना कब हुई थी?

    रेनॉल्ट की स्थापना 1 अक्टूबर 1898 को बिलनकोर्ट, फ्रांस में की गई थी.

  3. रेनॉल्ट का मुख्यालय कहाँ है?

    Renault का मुख्यालय Billancourt, France में है.

  4. Renault कहाँ की कंपनी है?

    रेनॉल्ट फ्रांस की कंपनी है.

  5. रेनॉल्ट का सीईओ कौन है?

    Renault कंपनी के सीईओ Luca de Meo है और ये 1 जुलाई 2020 से रेनॉल्ट कंपनी में इस पद का कार्य संभाल रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

रीबॉक किस देश की कंपनी है

आरसीएम किस देश की कंपनी है

Leave a Comment