चलिए जानते है सैमसंग किस देश की कंपनी है और सैमसंग का मालिक कौन है. यहाँ हम Samsung Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.
Contents
सैमसंग किस देश की कंपनी है
सैमसंग साउथ कोरिया की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी है. इसके फाउंडर ली ब्युंग चुल है और ये साउथ कोरिया के स्थाई निवासी है इनका जन्म 12 फरवरी 1910 में हुआ था इन्होंने ही इस कंपनी की शुरुआत की थी. Samsung कंपनी की स्थापना 13 जनवरी 1969 को साउथ कोरिया से की गई थी.
कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-
-
सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है?
इस कंपनी के मालिक Lee Byung-chul है.
-
Samsung की स्थापना कब हुई थी?
सैमसंग की स्थापना 13 जनवरी 1969 को साउथ कोरिया में की गई थी.
-
सैमसंग का मुख्यालय कहाँ है?
Samsung का मुख्यालय साउथ कोरिया सुवोन-सी में है.
-
Samsung कहाँ की कंपनी है?
सैमसंग साउथ कोरिया की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी है.
-
सैमसंग का सीईओ कौन है?
Samsung कंपनी के सीईओ Kim Hyun Suk है और ये 23 मार्च 2018 इस कंपनी में काम कर रहे है.
दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े: