स्कॉर्पियो किस देश की कंपनी है – Scorpio Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है स्कॉर्पियो किस देश की कंपनी है और स्कॉर्पियो का मालिक कौन है. यहाँ हम Scorpio Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

स्कॉर्पियो किस देश की कंपनी है

स्कॉर्पियो को भारतीय कंपनी महिंद्रा ने बनाया है. सबसे पहली स्कॉर्पियो को 2002 में महिंदा कंपनी द्वारा लांच किया गया था. इसके फाउंडर जगदीश चंद्र महिंद्रा, कैलाश चंद्र महिंद्रा और गुलाम मुहम्मद है और ये भारत के स्थाई निवासी है इन्होंने स्कॉर्पियो बनाने वाली कंपनी महिंद्रा की शुरुआत 2 अक्टूबर 1945 में लुधियाना, भारत से की थी. Scorpio का हेडक्वार्टर भारत के मुंबई शहर में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. स्कॉर्पियो कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Jagdish Chandra Mahindra, Kailash Chandra Mahindra और Ghulam Muhammad है.

  2. Scorpio की स्थापना कब हुई थी?

    स्कॉर्पियो की स्थापना 2 अक्टूबर 1945 को लुधियाना, पंजाब में की गई थी.

  3. स्कॉर्पियो का मुख्यालय कहाँ है?

    Scorpio का मुख्यालय Mumbai, Maharashtra, India में है.

  4. Scorpio कहाँ की कंपनी है?

    स्कॉर्पियो भारत की कंपनी है.

  5. स्कॉर्पियो का सीईओ कौन है?

    Scorpio कंपनी के सीईओ Anish Shah है और ये 2 अप्रैल 2021 से स्कॉर्पियो कंपनी में इस पद का कार्य संभाल रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

शेयरचैट किस देश का ऐप है

नाइके किस देश की कंपनी है

Leave a Comment