Scrap Copper Rate Today – स्क्रैप तांबे की कीमत क्या है

चलिए जानते है Scrap Copper Rate Today का और तांबे से क्या क्या बनाया जाता है. कॉपर एक बहुमूल्य धातु है जिसका उपयोग हमारे दैनिक जीवन में काफी बार किया जाता है. क्योंकि आपने काफी बार देखा होगा जब आप बाजार में किसी दुकान पर जाते है तो पानी पीने के लिए दुकानदार तांबे से बने लोटे या बर्तन का इस्तेमाल करते है. क्योंकि यह हमारे शरीर के लिए काफी गुणकारी धातु होती है.

वैसे तो तांबे के काफी तरह के बर्तन बनाये जाते है. इसके अलावा बहुत से लोग कॉपर की अंगूठी बनवाकर पहनना पसंद करते है क्योंकि इससे हमारे शरीर को कई गुणकारी फ़ायदे होते है. कॉपर में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते है. यदि इसमें रखे पानी का नियमित रूप से उपयोग करने से त्वचा संबंधी समस्याएं दूर होती हैं.

Scrap Copper Rate Today

मार्किट में आज स्क्रैप कॉपर का रेट करीब 610 रुपए प्रति किलो है. समय के अनुसार स्क्रैप तांबे का भाव ऊपर निचे होता रहता है.

Scrap CopperPrice
Copper Scrap Rate TodayRs. 610
Old Copper Price Per KgRs. 610

आशा करते है की आपको Scrap Copper Rate Today से सम्बंधित दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और यदि आपको तांबे के बने बर्तन व अन्य औजारों की कीमत के बारे में जानना है तो इस साईट उसकी भी जानकारी भी दी गई है.

ये भी देखें:-

Loha Price Today

Tata Saria Price Today

Leave a Comment