Shree Cement Price List Today – श्री सीमेंट रेट

चलिए जानते है आज Shree Cement Price क्या है और कौन सी सीमेंट का इस्तेमाल करना चाहिए व इसके अलावा श्री सीमेंट कितने प्रकार की होती है इसकी भी पूरी जानकारी डिटेल में देने जा रहे है. घर बनाना हो या फिर सड़क हर जगह सीमेंट का यूज़ किया जाता है इसलिए हर किसी को सीमेंट के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए.

वैसे तो मार्किट में काफी सारी सीमेंट कंपनियां है लेकिन श्री एक नामी सीमेंट कंपनी है. यदि इसकी सीमेंट ग्रेड की बात करे तो इसमें आपको दो ग्रेड की सीमेंट देखने के लिए मिल जाती है. जिसे 43 Grade और 53 Grade का नाम दिया गया है ये दोनों ही ग्रेड की सीमेंट को घरों व उच्च स्तरीय परियोजनाओं में इस्तेमाल किया जाता है.

Shree Cement Price

श्री सीमेंट के प्राइस की पूरी लिस्ट निचे टेबल में दी गई है. यहाँ आपको Shree Cement की सभी ग्रेड की सीमेंट का प्राइस अलग अलग प्रति के बैग के अनुसार दिखाया गया है. जिसे देखकर आपको अंजादा हो जायेगा की इस समय सीमेंट का क्या रेट चल रहा है. वैसे इसकी कीमतों में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने के लिए मिल सकता है.

Shree Cement GradeShree Cement Price
Shree Cement PPC Price (Shree Jung Rodhak Cement Price Per Bag)Rs. 455
Shree Cement OPC Price Per Bag (Shree Jung Rodhak Cement Price)Rs. 460

आशा करते है की आपको Shree Cement Price से सम्बंधित दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया है की किस ग्रेड की सीमेंट सबसे अच्छी होती है. इन दोनों ग्रेड की सीमेंट में से 43 Grade की सीमेंट RCC व PPC में तथा 53 Grade की सीमेंट को पुल निर्माण व सड़क निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी देखें:-

Jaypee Cement Price

Bangur Cement Price

Leave a Comment