चलिए जानते है स्कोडा किस देश की कंपनी है और स्कोडा का मालिक कौन है. यहाँ हम Skoda Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.
स्कोडा किस देश की कंपनी है
स्कोडा Czech की ऑटोमोबाइल कंपनी है. इसके फाउंडर वैक्लेव लॉरिन और वैक्लेव क्लेमेंटो है और ये Czech Republic के स्थाई निवासी है इन्होंने स्कोडा कंपनी की शुरुआत 18 दिसम्बर 1895 में म्लाडा बोलेस्लाव, चेकिया से की थी. Skoda का हेडक्वार्टर Czech के Mlada Boleslav शहर में है.
कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-
-
स्कोडा कंपनी का मालिक कौन है?
इस कंपनी के मालिक Vaclav Laurin और Vaclav Klement है.
-
Skoda की स्थापना कब हुई थी?
स्कोडा की स्थापना 18 दिसम्बर 1895 को म्लाडा बोलेस्लाव, चेकिया में की गई थी.
-
स्कोडा का मुख्यालय कहाँ है?
Skoda का मुख्यालय Mlada Boleslav, Czechia में है.
-
Skoda कहाँ की कंपनी है?
स्कोडा Czechia की कंपनी है.
-
स्कोडा का सीईओ कौन है?
Skoda कंपनी के सीईओ Bernhard Maier है.
दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े: