स्नैपचैट किस देश का ऐप है – Snapchat Kis Desh Ka Hai

चलिए जानते है स्नैपचैट किस देश का ऐप है और स्नैपचैट का मालिक कौन है. यहाँ हम Snapchat Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

स्नैपचैट किस देश का ऐप है

स्नैपचैट अमेरिका की मैसेज भेजने व प्राप्त करने वाली ऐप है. इसके फाउंडर इवान स्पीगल, रेगी ब्राउन और बॉबी मर्फी है और ये अमेरिका के स्थाई निवासी है इन्होंने स्नैपचैट कंपनी की शुरुआत 8 जुलाई 2011 में अमेरिका से की थी. Snapchat का हेडक्वार्टर संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया शहर में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. स्नैपचैट कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Evan Spiegel, Reggie Brown और Bobby Murphy है.

  2. Snapchat की स्थापना कब हुई थी?

    स्नैपचैट की स्थापना 8 जुलाई 2011 को अमेरिका में की गई थी.

  3. स्नैपचैट का मुख्यालय कहाँ है?

    Snapchat का मुख्यालय Santa Monica, California, United States में है.

  4. Snapchat कहाँ की कंपनी है?

    स्नैपचैट अमेरिका की कंपनी है.

  5. स्नैपचैट का सीईओ कौन है?

    Snapchat कंपनी के सीईओ Evan Spiegel है और ये मई 2012 से स्नैपचैट कंपनी में इस पद का कार्य संभाल रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

स्नैपडील किस देश की कंपनी है

मारुती सुजुकी किस देश की कंपनी है

Leave a Comment