चलिए जानते है स्नैपडील किस देश की कंपनी है और स्नैपडील का मालिक कौन है. यहाँ हम Snapdeal Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.
Contents
स्नैपडील किस देश की कंपनी है
स्नैपडील भारत की ई-कॉमर्स कंपनी है. इसके फाउंडर कुनाल बहल और रोहित बंसल है और ये भारत के स्थाई निवासी है इन्होंने स्नैपडील कंपनी की शुरुआत 4 फरवरी 2010 में भारत से की थी. Snapdeal का हेडक्वार्टर भारत के नई दिल्ली में है.
कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-
-
स्नैपडील कंपनी का मालिक कौन है?
इस कंपनी के मालिक Kunal Bahl व Rohit Bansal है.
-
Snapdeal की स्थापना कब हुई थी?
स्नैपडील की स्थापना 4 फरवरी 2010 को भारत में की गई थी.
-
स्नैपडील का मुख्यालय कहाँ है?
Snapdeal का मुख्यालय New Delhi, India में है.
-
Snapdeal कहाँ की कंपनी है?
स्नैपडील भारत की कंपनी है.
-
स्नैपडील का सीईओ कौन है?
Snapdeal कंपनी के सीईओ Kunal Bahl है और ये फरवरी 2010 से स्नैपडील कंपनी में इस पद का कार्य संभाल रहे है.
दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े: