सोनालिका ट्रैक्टर किस देश की कंपनी है – Sonalika Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है सोनालिका ट्रैक्टर किस देश की कंपनी है और सोनालिका का मालिक कौन है. यहाँ हम Sonalika Tractor Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

सोनालिका ट्रैक्टर किस देश की कंपनी है

सोनालिका भारत की ट्रैक्टर व कृषि औजार बनाने वाली कंपनी है. इसके फाउंडर लक्ष्मण दास मित्तल है और ये भारत के स्थाई निवासी है इन्होंने सोनालिका ट्रैक्टर कंपनी की शुरुआत 1969 में होशियारपुर, पंजाब से की थी. Sonalika Tractor का हेडक्वार्टर भारत के होशियारपुर शहर में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. सोनालिका कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Lakshman Das Mittal है.

  2. Sonalika की स्थापना कब हुई थी?

    सोनालिका की स्थापना 1969 को होशियारपुर, पंजाब में की गई थी.

  3. सोनालिका ट्रैक्टर का मुख्यालय कहाँ है?

    Sonalika का मुख्यालय Hoshiarpur, Punjab, India में है.

  4. Sonalika कहाँ की कंपनी है?

    सोनालिका ट्रैक्टर भारत की कंपनी है.

  5. सोनालिका ट्रैक्टर का सीईओ कौन है?

    Sonalika कंपनी के सीईओ लक्ष्मण दास मित्तल है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

लाइफबॉय किस देश की कंपनी है

कोका कोला किस देश की कंपनी है

Leave a Comment