सनफीस्ट किस देश की कंपनी है – Sunfeast Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है सनफीस्ट किस देश की कंपनी है और सनफीस्ट का मालिक कौन है. यहाँ हम Sunfeast Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

सनफीस्ट किस देश की कंपनी है

सनफीस्ट भारत की बिस्कुट व बेकरी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी है. इसके फाउंडर आईटीसी कंपनी है इस कंपनी के मालिक द्वारा सनफीस्ट की शुरुआत 2003 में भारत से की थी. Sunfeast का हेडक्वार्टर भारत के कोलकाता शहर में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. सनफीस्ट कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक आईटीसी कंपनी है.

  2. Sunfeast की स्थापना कब हुई थी?

    सनफीस्ट की स्थापना 2003 में कोलकाता, भारत में की गई थी.

  3. सनफीस्ट का मुख्यालय कहाँ है?

    Sunfeast का मुख्यालय Kolkata, West Bengal, India में है.

  4. Sunfeast कहाँ की कंपनी है?

    सनफीस्ट भारतीय की कंपनी है.

  5. सनफीस्ट का सीईओ कौन है?

    Sunfeast कंपनी के सीईओ संजीव पुरी है और ये 5 फरवरी 2017 से सनफीस्ट कंपनी में इस पद का कार्य संभाल रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

स्वराज किस देश की कंपनी है

सिम्फनी किस देश की कंपनी है

Leave a Comment