चलिए जानते है सर्फ एक्सेल किस देश की कंपनी है और सर्फ एक्सेल का मालिक कौन है. यहाँ हम Surf Excel Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.
Contents
सर्फ एक्सेल किस देश की कंपनी है
सर्फ एक्सेल को इंग्लैंड की कंपनी यूनिलीवर ने बनाया है. जो एक हेल्थकेयर प्रोडक्ट, ब्यूटी प्रोडक्ट व घरेलु उत्पाद निर्माता कंपनी है. सर्फ एक्सेल की शुरुआत 1996 में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के लिए की गई थी. Surf Excel का हेडक्वार्टर इंग्लैंड के लन्दन शहर में है.
कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-
-
सर्फ एक्सेल कंपनी का मालिक कौन है?
इस कंपनी के मालिक यूनिलीवर कंपनी है.
-
Surf Excel की स्थापना कब हुई थी?
सर्फ एक्सेल की स्थापना 1996 को की गई थी जिसे भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका सेल किया जाता है.
-
सर्फ एक्सेल का मुख्यालय कहाँ है?
Surf Excel का मुख्यालय London, United Kingdom में है.
-
Surf Excel कहाँ की कंपनी है?
सर्फ एक्सेल इंग्लैंड की कंपनी है.
-
सर्फ एक्सेल का सीईओ कौन है?
Surf Excel कंपनी के सीईओ संजीव मेहता है और ये 1 नवम्बर 10 अक्टूबर 2013 से हिंदुस्तान यूनिलीवर में इस पद का कार्य संभाल रहे है.
दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े: