सिम्फनी किस देश की कंपनी है – Symphony Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है सिम्फनी किस देश की कंपनी है और सिम्फनी का मालिक कौन है. यहाँ हम Symphony Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

सिम्फनी किस देश की कंपनी है

सिम्फनी भारत की एयर कूलर बनाने वाली कंपनी है. इसके फाउंडर अचल बेकरी है और ये भारत के स्थाई निवासी है इन्होंने सिम्फनी की स्थापना 1988 में अहमदाबाद, भारत से की थी. Symphony का हेडक्वार्टर भारत के अहमदाबाद शहर में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. सिम्फनी कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Achal Bakeri है.

  2. Symphony की स्थापना कब हुई थी?

    सिम्फनी की स्थापना 1988 को अहमदाबाद, भारत में की गई थी.

  3. सिम्फनी का मुख्यालय कहाँ है?

    Symphony का मुख्यालय Ahmedabad, Gujarat, India में है.

  4. Symphony कहाँ की कंपनी है?

    सिम्फनी भारतीय कंपनी है.

  5. सिम्फनी का सीईओ कौन है?

    Symphony कंपनी के सीईओ Bhadresh Mehta है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

टेक्नो किस देश की कंपनी है

टोयोटा किस देश की कंपनी है

Leave a Comment