Tata Bluescope Sheet Price List – टाटा ब्लूस्कोप शीट

चलिए देखते है Tata Bluescope Sheet Price List और टाटा रूफिंग शीट्स कितने प्रकार की होती है. यह दुसरे शीट के बजाय काफी बेहतर होता है इस शीट की लाइफ लंबी होती है. ये काफी मजबूत शीट होती है और बरसात के समय में अच्छा कार्य करती है तथा बारिश के पानी को लीक होने से रोकती है इसलिए टाटा ब्लूस्कोप शीट सबसे बेस्ट शीट मानी जाती है.

टाटा ब्लूस्कोप शीट दिखने में काफी सुंदर होती है. इसे मोटाई, चौड़ाई और लम्बाई के अनुसार ख़रीदा जा सकता है. शीट्स का रेट प्रति शीट के हिसाब से उसके साइज़ पर निर्भर करता है. आगे टेबल में आपको इसके सारे रेट्स दिए जा रहे है.

Tata Bluescope Sheet Price List

Tata bluescope roofing sheet का प्राइस प्रति शीट्स के हिसाब से आगे बता दिया गया है. मार्किट में इसकी कीमत थोड़ी कम या ज्यादा हो सकती है परन्तु इससे आपको एक अंजादा हो जायेगा की इस समय मार्किट में टाटा ब्लूस्कोप रूफिंग शीट का रेट क्या है.

0.35mm, 0.45mm और 0.50mm यह शीट की मोटाई है. 840mm व 1220mm शीट की चौड़ाई है. निचे दोनों टेबल में चौड़ाई और मोटाई के अनुसार रेट लिस्ट दी गई है.

Length in Feet (MM)0.35 X 8400.45 X 8400.50 X 840
8 Feet (2440) Tata bluescope sheet rate7609121009
10 Feet (3050) Tata bluescope sheet rate95011401257
12 Feet (3660) Tata bluescope sheet rate113513901517
14 Feet (4270) Tata bluescope sheet rate131516001772
16 Feet (4880) Tata bluescope sheet rate152018252053

1220mm Tata Bluescope Roofing Sheet Price

Length in Feet (MM)0.35 X 12200.45 X 12200.50 X 1220
8 Feet (2440) Tata bluescope sheet price113714151564
10 Feet (3050) Tata bluescope sheet price141817661953
12 Feet (3660) Tata bluescope sheet price169821122344
14 Feet (4270) Tata bluescope sheet price198524702733
16 Feet (4880) Tata bluescope sheet price226728243122

आशा करते है की आपको Tata Bluescope Sheet Price List से सम्बंधित दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया है की रूफिंग शीट्स कितने प्रकार का होता है. ऊपर दिखाई गई शीट ही ज्यादतर घरों और कारखानों में उपयोग की जाती है.

ये भी देखें:-

Tata Tiscon Price List Today

JSW Steel Price Today

Leave a Comment