थोमसन टीवी किस देश की कंपनी है – Thomson TV Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है थोमसन टीवी किस देश की कंपनी है और थोमसन टीवी का मालिक कौन है. यहाँ हम Thomson TV Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

थोमसन टीवी किस देश की कंपनी है

थोमसन टीवी फ्रेंच की टीवी और एल.सी.डी व एल.ई.डी बनाने वाली कंपनी है. इसे इंडिया में सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड नॉएडा में स्थित कंपनी द्वारा भारत में मार्किट किया जाता है. इसके फाउंडर अवनीत सिंह मारवाह है और ये भारत के स्थाई निवासी है. भारत में थोमसन टीवी की मार्केटिंग करने वाली कंपनी की स्थापना 27 अगस्त 1997 में नॉएडा, उत्तर प्रदेश से की थी. Thomson TV का भारत में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. थोमसन टीवी कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Avneet Singh Marwah है.

  2. Thomson TV की स्थापना कब हुई थी?

    भारत में थोमसन टीवी की स्थापना 27 अगस्त 1997 को की गई थी.

  3. थोमसन टीवी का मुख्यालय कहाँ है?

    Thomson TV का मुख्यालय Noida, Uttar Pradesh, India में है.

  4. Thomson TV कहाँ की कंपनी है?

    थोमसन टीवी फ्रेंच की टीवी और एल.सी.डी व एल.ई.डी बनाने वाली कंपनी है.

  5. थोमसन टीवी का सीईओ कौन है?

    Thomson TV कंपनी के सीईओ Avneet Singh Marwah है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

डिश टीवी किस देश की कंपनी है

जारा किस देश की कंपनी है

Leave a Comment