तोशिबा किस देश की कंपनी है – Toshiba Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है तोशिबा किस देश की कंपनी है और तोशिबा का मालिक कौन है. यहाँ हम Toshiba Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

तोशिबा किस देश की कंपनी है

तोशिबा जापान की इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स व मशीनरी बनाने वाली कंपनी है. इसके फाउंडर तनाका हिसाशिगे और इचिसुके फुजीओका है और ये जापान के स्थाई निवासी थे इन्होंने तोशिबा की स्थापना जुलाई 1875 में टोक्यो, जापान से की थी. Toshiba का हेडक्वार्टर जापान के मिनाटो शहर में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. तोशिबा कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Tanaka Hisashige और Ichisuke Fujioka है.

  2. Toshiba की स्थापना कब हुई थी?

    तोशिबा की स्थापना जुलाई 1875 में टोक्यो, जापान में की गई थी.

  3. तोशिबा का मुख्यालय कहाँ है?

    Toshiba का मुख्यालय Minato City, Tokyo, Japan में है.

  4. Toshiba कहाँ की कंपनी है?

    तोशिबा जापान की कंपनी है.

  5. तोशिबा का सीईओ कौन है?

    Toshiba कंपनी के सीईओ Satoshi Tsunakawa है और ये 19 अप्रैल 2021 से तोशिबा कंपनी में इस पद का कार्य संभाल रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

उबेर किस देश की कंपनी है

हिंदुस्तान यूनिलीवर किस देश की कंपनी है

Leave a Comment