टोयोटा किस देश की कंपनी है – Toyota Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है टोयोटा किस देश की कंपनी है और टोयोटा का मालिक कौन है. यहाँ हम Toyota Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

टोयोटा किस देश की कंपनी है

टोयोटा जापान की मोटर वाहन निर्माता कंपनी है. इसके फाउंडर किइचिरो टोयोडा है और ये जापान के स्थाई निवासी है इन्होंने टोयोटा की स्थापना 28 अगस्त 1937 में जापान से की थी. Toyota का हेडक्वार्टर जापान में आइची प्रान्त के टोयोटा शहर में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. टोयोटा कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Kiichiro Toyoda है.

  2. Toyota की स्थापना कब हुई थी?

    टोयोटा की स्थापना 28 अगस्त 1937 को आइची प्रान्त, जापान में की गई थी.

  3. टोयोटा का मुख्यालय कहाँ है?

    Toyota का मुख्यालय Toyota, Aichi, Japan में है.

  4. Toyota कहाँ की कंपनी है?

    टोयोटा जापान की कंपनी है.

  5. टोयोटा का सीईओ कौन है?

    Toyota कंपनी के सीईओ Akio Toyoda है और ये 23 जून 2009 से टोयोटा कंपनी में इस पद का कार्य संभाल रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

टाटा किस देश की कंपनी है

टेलीग्राम ऐप किस देश का है

Leave a Comment