ट्विटर किस देश की कंपनी है – Twitter Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है ट्विटर किस देश की कंपनी है और ट्विटर का मालिक कौन है. यहाँ हम Twitter Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

ट्विटर किस देश की कंपनी है

ट्विटर अमेरिका की माइक्रोब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग साईट है. इसके फाउंडर जैक डोर्सी, नूह ग्लास, इवान विलियम्स, बिज़ स्टोन है और ये अमेरिका के स्थाई निवासी है इन्होंने ट्विटर की स्थापना 21 मार्च 2006 में सैन फ्रांसिस्को, अमेरिका से की थी. Twitter का हेडक्वार्टर अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. ट्विटर कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Jack Dorsey है.

  2. Twitter की स्थापना कब हुई थी?

    ट्विटर की स्थापना 21 मार्च 2006 में सैन फ्रांसिस्को, अमेरिका में की गई थी.

  3. ट्विटर का मुख्यालय कहाँ है?

    Twitter का मुख्यालय San Francisco, California, United States में है.

  4. Twitter कहाँ की कंपनी है?

    ट्विटर अमेरिका की कंपनी है.

  5. ट्विटर का सीईओ कौन है?

    Twitter कंपनी के सीईओ Jack Dorsey है और ये 30 सितम्बर 2015 से ट्विटर कंपनी में इस पद का कार्य संभाल रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

टेस्ला किस देश की कंपनी है

तोशिबा किस देश की कंपनी है

Leave a Comment