चलिए जानते है वु टीवी किस देश की कंपनी है और वु टीवी का मालिक कौन है. यहाँ हम Vu TV Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.
वु टीवी किस देश की कंपनी है
Vu टेलीविज़न भारत की LED टीवी और डिस्प्ले निर्माता कंपनी है. इसके फाउंडर देवीता सराफी है और ये भारत की स्थाई निवासी है इन्होंने वु टीवी की स्थापना 2006 में संयुक्त राज्य अमेरिका से की थी. Vu TV का हेडक्वार्टर भारत के मुंबई शहर में है और यह ई-कॉमर्स साईट फ्लिप्कार्ट पर सबसे ज्यादा बिकने वाला टीवी ब्राण्ड है.
कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-
-
वु टीवी कंपनी का मालिक कौन है?
इस कंपनी के मालिक Devita Saraf है.
-
Vu TV की स्थापना कब हुई थी?
वु टीवी की स्थापना 2006 को अमेरिका में भारतीय नागरिक देविता सराफ द्वारा की गई थी.
-
वु टीवी का मुख्यालय कहाँ है?
Vu TV का मुख्यालय Mumbai, Maharashtra, India में है.
-
Vu TV कहाँ की कंपनी है?
वु टेलीविज़न भारत की LED टीवी और डिस्प्ले निर्माता कंपनी है.
-
वु टीवी का सीईओ कौन है?
Vu TV कंपनी के सीईओ Devita Saraf है और ये 2006 से वु टेलीविज़न कंपनी में काम कर रहे है.
दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े: