व्हर्लपूल किस देश की कंपनी है – Whirlpool Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है व्हर्लपूल किस देश की कंपनी है और व्हर्लपूल का मालिक कौन है. यहाँ हम Whirlpool Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

व्हर्लपूल किस देश की कंपनी है

व्हर्लपूल अमेरिका की फ्रिज, वाशिंग मशीन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है. इसके फाउंडर फ्रेडरिक, एमोरी अप्टन, लुई अप्टन है और ये अमेरिका के स्थाई निवासी है इन्होंने व्हर्लपूल की स्थापना 11 नवंबर 1911 में बेंटन हार्बर, अमेरिका से की थी. Whirlpool का हेडक्वार्टर अमेरिका के बेंटन हार्बर शहर में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. व्हर्लपूल कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Frederick, Emory Upton और Louis Upton है.

  2. Whirlpool की स्थापना कब हुई थी?

    व्हर्लपूल की स्थापना 11 नवंबर 1911 में अमेरिका में की गई थी.

  3. व्हर्लपूल का मुख्यालय कहाँ है?

    Whirlpool का मुख्यालय Benton Harbor, Michigan, United States में है.

  4. Whirlpool कहाँ की कंपनी है?

    व्हर्लपूल अमेरिका की कंपनी है.

  5. व्हर्लपूल का सीईओ कौन है?

    Whirlpool कंपनी के सीईओ Marc Bitzer है और ये 1 अक्टूबर 2017 से व्हर्लपूल कंपनी में इस पद का कार्य संभाल रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

वॉलमार्ट किस देश की कंपनी है

वुडलैंड किस देश की कंपनी है

Leave a Comment