याहू किस देश की कंपनी है – Yahoo Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है याहू किस देश की कंपनी है और याहू का मालिक कौन है. यहाँ हम Yahoo Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

याहू किस देश की कंपनी है

याहू अमेरिका की ईमेल सर्विस और अन्य वेब सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी है. इसके फाउंडर Jerry Yang और David Filo है और ये अमेरिका के स्थाई निवासी है इन्होंने याहू की स्थापना जनवरी 1994 में सनीवेल, अमेरिका से की थी. Yahoo का हेडक्वार्टर अमेरिका के सनीवेल शहर में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. याहू कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Jerry Yang और David Filo है.

  2. Yahoo की स्थापना कब हुई थी?

    याहू की स्थापना 1994 में सनीवेल, अमेरिका में की गई थी.

  3. याहू का मुख्यालय कहाँ है?

    Yahoo का मुख्यालय Sunnyvale, California, United States में है.

  4. Yahoo कहाँ की कंपनी है?

    याहू अमेरिका की कंपनी है.

  5. याहू का सीईओ कौन है?

    Yahoo कंपनी के सीईओ Marissa Ann Mayer है और ये जुलाई 2012 से याहू कंपनी में इस पद का कार्य संभाल रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

यूट्यूब किस देश की कंपनी है

टीवीएस किस देश की कंपनी है

Leave a Comment