यामाहा किस देश की कंपनी है – Yamaha Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है यामाहा किस देश की कंपनी है और यामाहा का मालिक कौन है. यहाँ हम Yamaha Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

यामाहा किस देश की कंपनी है

यामाहा जापान की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है. इसके फाउंडर Genichi Kawakami है और ये जापान के स्थाई निवासी है इन्होंने यामाहा की स्थापना 1 जुलाई 1955 में इवाता, जापान से की थी. Yamaha का हेडक्वार्टर जापान के शिज़ुओका शहर में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. यामाहा कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Genichi Kawakami है.

  2. Yamaha की स्थापना कब हुई थी?

    यामाहा की स्थापना 1 जुलाई 1955 में इवाता, जापान में की गई थी.

  3. यामाहा का मुख्यालय कहाँ है?

    Yamaha का मुख्यालय Iwata, Shizuoka, Japan में है.

  4. Yamaha कहाँ की कंपनी है?

    यामाहा जापान की कंपनी है.

  5. यामाहा का सीईओ कौन है?

    Yamaha कंपनी के सीईओ Yoshihiro Hidaka है और ये जनवरी 2018 से यामाहा कंपनी में इस पद का कार्य संभाल रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

याहू किस देश की कंपनी है

यूट्यूब किस देश की कंपनी है

Leave a Comment