जारा किस देश की कंपनी है – Zara Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है जारा किस देश की कंपनी है और जारा का मालिक कौन है. यहाँ हम Zara Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

जारा किस देश की कंपनी है

जारा स्पेन की एक्सेसरीज, जूते, परफ्यूम, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और फैन्सी कपड़े की रिटेल कंपनी है. इसके फाउंडर Amancio Ortega और Rosalia Mera है और ये स्पेन के स्थाई निवासी है इन्होंने जारा की स्थापना 24 मई 1974 में स्पेन से की थी. Zara का हेडक्वार्टर स्पेन के आर्टेक्सो शहर में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. जारा कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Amancio Ortega और Rosalia Mera है.

  2. Zara की स्थापना कब हुई थी?

    जारा की स्थापना 24 मई 1974 को स्पेन में की गई थी.

  3. जारा का मुख्यालय कहाँ है?

    Zara का मुख्यालय Arteixo, Spain में है.

  4. Zara कहाँ की कंपनी है?

    जारा स्पेन की एक्सेसरीज, जूते, परफ्यूम, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और फैन्सी कपड़े की रिटेल कंपनी है.

  5. जारा का सीईओ कौन है?

    Zara कंपनी के सीईओ Oscar Perez Marcote है और ये 2011 से जारा कंपनी में काम कर रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

ज़ेब्रोनिक्स किस देश की कंपनी है

जीली ऐप किस देश का है

Leave a Comment