जीली ऐप किस देश का है – Zili App Kis Desh Ka Hai

चलिए जानते है जीली ऐप किस देश का है और जीली ऐप का मालिक कौन है. यहाँ हम Zili App Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

जीली ऐप किस देश का है

जीली ऐप चाइना की शोर्ट विडियो ऐप है. इसके फाउंडर Mi कंपनी के ओनर Lei Jun है और ये चीन के स्थाई निवासी है इन्होंने जीली ऐप की स्थापना 2019 में चाइना से की थी यानि 2019 में इसे प्ले स्टोर पर पब्लिश किया गया था उसके बाद कुछ ही समय में यह ऐप ग्रो होने लगी और इस समय ज़िली को 100 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है. Zili App का हेडक्वार्टर चाइना में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. जोमैटो कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Mi कंपनी के ओनर Lei Jun है.

  2. Zili App की स्थापना कब हुई थी?

    जीली ऐप की स्थापना 2019 को चाइना में की गई थी.

  3. जीली ऐप का मुख्यालय कहाँ है?

    Zili App का मुख्यालय China में है.

  4. Zili App कहाँ की कंपनी है?

    जीली ऐप चाइना की शोर्ट विडियो ऐप है.

  5. जीली ऐप का सीईओ कौन है?

    Zili App कंपनी के सीईओ Lei Jun है और ये 2019 से जीली ऐप कंपनी में काम कर रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

जोमैटो किस देश की कंपनी है

जूम ऐप किस देश का है

Leave a Comment