जोमैटो किस देश की कंपनी है – Zomato Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है जोमैटो किस देश की कंपनी है और जोमैटो का मालिक कौन है. यहाँ हम Zomato Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

जोमैटो किस देश की कंपनी है

जोमैटो भारत की रेस्टोरेंट और फूड डिलीवरी कंपनी है. इसके फाउंडर दीपिंदर गोयल, गुंजन पाटीदार, पंकज चड्ढा, गौरव गुप्ता, मोहित गुप्ता और आकृति चोपड़ा है और ये भारत के स्थाई निवासी है इन्होंने जोमैटो की स्थापना जुलाई 2008 में गुडगाँव, हरियाणा से की थी. Zomato का हेडक्वार्टर भारत के गुडगाँव शहर में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. जोमैटो कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Deepinder Goyal, Gunjan Patidar, Pankaj Chaddah, Gaurav Gupta, Mohit Gupta and Akriti Chopra है.

  2. Zomato की स्थापना कब हुई थी?

    जोमैटो की स्थापना जुलाई 2008 को भारत में की गई थी.

  3. जोमैटो का मुख्यालय कहाँ है?

    Zomato का मुख्यालय Gurugram, Haryana, India में है.

  4. Zomato कहाँ की कंपनी है?

    जोमैटो भारत की रेस्टोरेंट और फूड डिलीवरी कंपनी है.

  5. जोमैटो का सीईओ कौन है?

    Zomato कंपनी के सीईओ Deepinder Goyal है और ये नवम्बर 2008 से जोमैटो कंपनी में काम कर रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

जूम ऐप किस देश का है

जॉकी किस देश की कंपनी है

Leave a Comment