जूम ऐप किस देश का है – Zoom App Kis Desh Ka Hai

चलिए जानते है जूम ऐप किस देश का है और जूम ऐप का मालिक कौन है. यहाँ हम Zoom App Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

जूम ऐप किस देश का है

जूम ऐप अमेरिका का विडियो कॉलिंग और टेलीकांफ्रेंसिंग सॉफ्टवेयर कंपनी है. इसके फाउंडर Eric Yuan है और ये अमेरिका के स्थाई निवासी है इन्होंने जूम ऐप की स्थापना 2011 में अमेरिका से की थी. Zoom App का हेडक्वार्टर संयुक्त राज्य अमेरिका के सैन जोस शहर में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. जूम ऐप कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Eric Yuan है.

  2. Zoom App की स्थापना कब हुई थी?

    जूम ऐप की स्थापना 2011 को अमेरिका में की गई थी.

  3. जूम ऐप का मुख्यालय कहाँ है?

    Zoom App का मुख्यालय San Jose, California, United States में है.

  4. Zoom App कहाँ की कंपनी है?

    जूम ऐप अमेरिका का विडियो कॉलिंग और टेलीकांफ्रेंसिंग सॉफ्टवेयर कंपनी है.

  5. जूम ऐप का सीईओ कौन है?

    Zoom App कंपनी के सीईओ Eric Yuan है और ये नवम्बर 2011 से जूम ऐप में काम कर रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

जॉकी किस देश की कंपनी है

जॉन डियर किस देश की कंपनी है

Leave a Comment