1 Kg Waste Paper Rate Today – भारत में रद्दी कागज के भाव क्या है

चलिए जानते है 1 Kg Waste Paper Rate today का कितना है और रद्दी पेपर से क्या बनाया जाता है. वैसे पेपर को कागज भी बोलते है. इससे न्यूज़ पेपर और पैकिंग के लिए बॉक्स आदि बनाये जाते है. इसके अलावा भी पेपर से कई तरह के आइटम और पैकिंग प्रोडक्ट बनाये जाते है. जिसका उपयोग किसी वस्तु को पैकिंग करने के लिए या स्टडी बुक बनाने के लिए किया जाता है.

पेपर का का इस्तेमाल ज्यादातर फैक्ट्रियों में किया जाता है. जब फैक्ट्री में या न्यूज़ एजेंसी पेपर का यूज़ करके उपभोक्ता तक पहुँचा देती है तो उसके बाद वह पेपर रद्दी हो जाता है. इसके बाद लोग इस रद्दी को इक्कठा करके कबाड़ी वाले को बेच देते है परन्तु लोगों को इसके भाव की सही जानकारी नहीं होती है इसलिए काफी लोग रद्दी पेपर का भाव जानना चाहते तो तो निचे इसके बारे में पूरी डिटेल दी जा रही है.

1 Kg Waste Paper Rate

मार्किट में आज वेस्ट पेपर का रेट करीब 31 रुपए प्रति किलो है. वैसे रद्दी पेपर का भाव कम या ज्यादा होता रहता है. इसलिए हम समय समय पर रद्दी पेपर का प्राइस अपडेट करते रहते है.

Waste PaperRate
Raddi Paper Rate TodayRs. 31-35
Waste Paper Price Per KgRs. 31-35

आशा करते है की आपको 1 Kg Waste Paper Rate से सम्बंधित दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और यदि आपको प्लास्टिक के बने बर्तन व अन्य सामान की कीमत के बारे में जानना है तो इस साईट उसकी भी जानकारी भी दी गई है.

ये भी देखें:-

Scrap Plastic Price Per Kg

Iron Scrap Rate Today

Leave a Comment