10 Feet Cement Sheet Price – 10 फीट सीमेंट शीट प्राइस

चलिए देखते है 10 Feet Cement Sheet Price और सीमेंट रूफिंग शीट्स कितने प्रकार की होती है. घर की छत पर कम खर्च के लिए लोग छत में सीमेंट रूफ शीट का उपयोग करते है. क्योंकि इससे छत सुंदर भी दिखता है तथा इसमें खर्च भी बहुत कम आता है. ये शीटें मार्किट में कई कलर और आकार में उपलब्ध है. परन्तु ज्यादातर ग्रे कलर की सीमेंट शीट्स कका ही इस्तेमाल किया जाता है.

10 फीट सीमेंट रूफिंग शीट की रेट लिस्ट निचे दी गई है. इन शीटों को मोटाई, चौड़ाई और लम्बाई के अनुसार ख़रीदा जा सकता है. रूफ शीट्स की कीमत प्रति शीट के हिसाब से उसके साइज़ पर निर्भर करती है. आगे टेबल में आपको 10 फीट वाली सीमेंट शीट का रेट बताया जा रहा है.

10 Feet Cement Sheet Price

10 फीट सीमेंट रूफिंग शीट का प्राइस प्रति शीट्स के हिसाब से आगे टेबल में बताया गया है. मार्किट में इसकी कीमत थोड़ी कम या ज्यादा हो सकती है परन्तु इससे आपको एक अंजादा हो जायेगा की इस समय मार्किट में छत पर लगने वाली सीमेंट रूफिंग शीट का रेट क्या है.

Cement SheetsPrice/Piece
Everest Cement Sheet 10 Feet PriceRs. 1620
Charminar Cement Sheet 10 Feet PriceRs. 710
Ramco Cement Sheet Price 10 FeetRs. 740
Visaka Cement Sheet 10 Feet PriceRs. 630
Swastik Cement Sheet 10 Feet PriceRs. 660
Asbestos Sheet 10 Feet PriceRs. 620
Jaypee Cement Sheet 10 Feet PriceRs. 720

पूर्णिमा कब की है

अमावस्या कब की है

आशा करते है की आपको 10 Feet Cement Sheet Price से सम्बंधित दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया है की रूफिंग शीट्स कितने प्रकार का होता है. ऊपर दिखाई गई शीट ही ज्यादतर घरों और कारखानों में उपयोग की जाती है.

ये भी देखें:-

12 Feet Cement Sheet Price

10 Feet Roofing Sheet Price

Leave a Comment