हिंदुस्तान यूनिलीवर किस देश की कंपनी है – Hindustan Unilever Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है हिंदुस्तान यूनिलीवर किस देश की कंपनी है और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मालिक कौन है. यहाँ हम Hindustan Unilever Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

हिंदुस्तान यूनिलीवर किस देश की कंपनी है

हिंदुस्तान यूनिलीवर भारत की उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी है. लेकिन यह इंग्लेंड की कंपनी Unilever की सहायक कंपनी है. इसके फाउंडर एंटोनियस जोहान्स जुर्गेंस, जॉर्ज शिच्टो, सैमुअल वैन डेन बर्ग और लीवर ब्रदर्स है और इन्होंने यूनिलीवर की स्थापना 2 सितम्बर 1929 में इंग्लेंड से की थी. उसके बाद इसे भारत में 17 अक्टूबर 1933 में शुरू किया गया था. Hindustan Unilever का हेडक्वार्टर भारत के मुंबई शहर में है और यूनिलीवर ग्लोबल का मुख्यालय लन्दन, इंग्लेंड में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक एंटोनियस जोहान्स जुर्गेंस, जॉर्ज शिच्टो, सैमुअल वैन डेन बर्ग और लीवर ब्रदर्स है.

  2. Hindustan Unilever की स्थापना कब हुई थी?

    हिंदुस्तान यूनिलीवर की स्थापना 17 अक्टूबर 1933 में की गई थी.

  3. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मुख्यालय कहाँ है?

    Hindustan Unilever का मुख्यालय Mumbai, Maharashtra, India में है.

  4. Hindustan Unilever कहाँ की कंपनी है?

    हिंदुस्तान यूनिलीवर भारत की कंपनी है जो की इंग्लेंड की कंपनी Unilever की सहायक कंपनी है.

  5. हिंदुस्तान यूनिलीवर का सीईओ कौन है?

    Hindustan Unilever कंपनी के सीईओ Sanjiv Mehta है और ये 10 अक्टूबर 2013 से हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी में इस पद का कार्य संभाल रहे है. और Unilever इंग्लेंड में कंपनी का सीईओ Alan Jope है और ये 1 जनवरी 2019 से इस पद पर काम कर रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

यूनिनॉर किस देश की कंपनी है

वीमेट किस देश की कंपनी है

Leave a Comment