स्पार्क्स किस देश की कंपनी है – Sparx Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है स्पार्क्स किस देश की कंपनी है और स्पार्क्स का मालिक कौन है. यहाँ हम Sparx Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

स्पार्क्स किस देश की कंपनी है

स्पार्क्स भारत की शूज और चप्पल बनाने वाली कंपनी है. इसके फाउंडर मुकंद लाल दुआ और रमेश कुमार दुआ है और ये भारत के स्थाई निवासी है इन्होंने स्पार्क्स कंपनी की शुरुआत 1976 में गुजरात से की थी. Sparx का हेडक्वार्टर भारत के गुजरात में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. स्पार्क्स कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Mukand Lal Dua और Ramesh Kumar Dua है.

  2. Sparx की स्थापना कब हुई थी?

    स्पार्क्स की स्थापना 1976 को गुजरात, भारत में की गई थी.

  3. स्पार्क्स का मुख्यालय कहाँ है?

    Sparx का मुख्यालय Gujarat, India में है.

  4. Sparx कहाँ की कंपनी है?

    स्पार्क्स भारतीय की कंपनी है.

  5. स्पार्क्स का सीईओ कौन है?

    Sparx कंपनी के सीईओ Dan Sandhu है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

सनफीस्ट किस देश की कंपनी है

स्वराज किस देश की कंपनी है

Leave a Comment