टेलीग्राम ऐप किस देश का है – Telegram Kis Desh Ka Hai

चलिए जानते है टेलीग्राम ऐप किस देश का है और टेलीग्राम का मालिक कौन है. यहाँ हम Telegram Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

टेलीग्राम ऐप किस देश का है

टेलीग्राम इंग्लैंड में स्थित एक सोशल प्लेटफार्म है जिसके जरिये कोई भी व्यक्ति इसमें अकाउंट बनाकर विडियो कॉल, मैसेज व वौइस् कॉल आदि कर सकता है. इसके फाउंडर पावेल ड्यूरोव, निकोलाई ड्यूरोव और हस्मेल्डेन है और ये रूस के स्थाई निवासी है इन्होंने टेलीग्राम की स्थापना 14 अगस्त 2013 में इंग्लैंड से की थी. Telegram का हेडक्वार्टर इंग्लैंड के लन्दन शहर में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. टेलीग्राम कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Pavel Durov है.

  2. Telegram की स्थापना कब हुई थी?

    टेलीग्राम की स्थापना 14 अगस्त 2013 को इंग्लैंड में की गई थी.

  3. टेलीग्राम का मुख्यालय कहाँ है?

    Telegram का मुख्यालय London, England में है.

  4. Telegram कहाँ की कंपनी है?

    टेलीग्राम इंग्लैंड की कंपनी है.

  5. टेलीग्राम का सीईओ कौन है?

    Telegram कंपनी के सीईओ Pavel Durov है और ये 2013 से टेलीग्राम में इस पद का कार्य संभाल रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

ट्विटर किस देश की कंपनी है

टेस्ला किस देश की कंपनी है

Leave a Comment